दहशत: ’16 सितंबर को डकैती डालेंगे’, चोरों की धमकी से गांव में फैली सनसनी

यूपी : में सीमावर्ती थाना क्षेत्र रूपईडीहा में इन दिनों चोरों की अफवाहों का बाजार गर्म है.प्रतिदिन गांवों में स्थानीय लोग भीड़ इकट्ठा कर “जागते रहो” की सदा लगाते हुए रातभर पहरा देते हैं.अक्सर गांवों में हो-हल्ला मचता है कि चोर आ गया, लेकिन अब तक किसी भी चोरी की घटना का पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है.

 

इस स्थिति का फायदा उठाकर कुछ अराजक तत्व लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं.ताजा मामला ग्रामसभा महानंदपूर्वा का है, जहां अज्ञात शरारती तत्वों ने एक बिजली के खंभे पर पत्र चस्पा कर दिया.उसमें लिखा था कि “16 सितंबर को हम इस ग्राम में डकैती डालेंगे, जिसको रोकना हो रोक कर दिखाए.” ऐसे पत्र चस्पा करने से साफ प्रतीत होता है कि अफवाहों को और बढ़ाने के उद्देश्य से ही इस तरह की हरकतें की जा रही हैं.

इन अफवाहों से ग्रामीणों में भय का माहौल है.कई बार ऐसा हुआ है कि रात में निकलने वाले अनजान लोगों को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी.बाद में जांच में पता चला कि पकड़े गए लोग मजदूर या नेपाली नागरिक थे, जिनका चोरी से कोई संबंध नहीं था.इस संबंध में थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश सिंह रावत ने बताया कि, “पिछले एक महीने से चोरों की अफवाहें फैल रही हैं, जबकि कहीं भी चोरी की कोई घटना घटित नहीं हुई है.

 

लगता है कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं.पुलिस पूरी तरह सतर्क है.गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है और हर स्थिति से निपटने के लिए रूपईडीहा पुलिस पूरी तरह सक्षम और मुस्तैद है.”

Advertisements
Advertisement