बिहार : सड़क हादसे में 5 लोग घायल, ट्रक चालक फरार

कटिहार : कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ. गेड़ाबाड़ी से पूर्णिया जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो और दो बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार 5 लोग घायल हो गए.

घायलों में बरारी थाना क्षेत्र के हीरा मंडल (45), मरंगा थाना क्षेत्र के गेरो कुमार, उनकी पत्नी कासी देवी, एक साल का बच्चा और साली अंजलि शामिल हैं. यह परिवार ससुराल जा रहा था. कासी देवी और अंजली की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

स्थानीय लोगों ने घायलों को कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. DSP रंजन कुमार सिंह ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और गंभीर घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर करने का निर्देश दिया.पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. DSP ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Advertisements
Advertisement