बांसवाड़ा: जिले में एक बार फिर साइबर ठगों की बड़ी वारदात सामने आई है. पीड़ित करण डामोर ने आरोप लगाया है कि नारायण पिता शांतिलाल नामक शातिर ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर दुगुनी आय का लालच देकर उससे करीब 38 लाख रुपये की ठगी कर ली.
पीड़ित ने बताया कि आरोपी महंगे होटलों में मुलाकात कर बड़े सपने दिखाता और निवेश पर भारी मुनाफे का दावा करता था.भरोसा जीतने के बाद वह रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाता रहा. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने न केवल अपनी पत्नी के खाते, बल्कि अन्य फर्जी खातों में भी पैसा डलवाया.
करण डामोर ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी और साइबर थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत के साथ उन्होंने ठगी से जुड़े सभी दस्तावेज, पैसों के लेन-देन के रिकॉर्ड और फर्जी आईडी की प्रतियां पुलिस को सौंप दी हैं.
पीड़ित का यह भी कहना है कि आरोपी नारायण ने सिर्फ बांसवाड़ा ही नहीं, बल्कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के कई लोगों को इसी तरह ठगा है. अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की आशंका जताई जा रही है.