बिहार : स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से 20 लाख की चोरी, नकद-सोना-चांदी समेत कीमती सामान ले उड़े चोर

जमुई : गरही थाना क्षेत्र के कुड़वाटांड़ चौक पर बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. यहां खैरा प्रखंड निवासी स्वर्ण व्यवसायी सूरज साह की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने दुकान की पिछली दीवार और शटर काटकर भीतर प्रवेश किया और लाखों की संपत्ति चुरा ले गए.

व्यवसायी सूरज साह ने बताया कि उनकी दुकान से चोर लगभग 85 हजार रुपये नकद, करीब 100 ग्राम सोना, 9 किलो चांदी और एक एलईडी टीवी समेत कुल 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सामान लेकर फरार हो गए. सुबह दुकान खुलने पर घटना का पता चला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.घटना की सूचना मिलते ही गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और कई नमूने एकत्र किए, जिन्हें वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा गया है. थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में चोरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इस कांड का उद्भेदन बहुत शीघ्र कर लिया जाएगा.

दूसरी ओर, इस बड़ी चोरी से आक्रोशित पीड़ित व्यवसायी सूरज साह ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया. उनका कहना था कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस गश्त व्यवस्था पूरी तरह से लापरवाह है. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों ने आकर उन्हें समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया.

इस वारदात ने स्थानीय व्यवसायियों और आम लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है.  खासकर स्वर्णकार और अन्य कारोबारी वर्ग में भय का माहौल है. उनका कहना है कि अगर अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा. गौरतलब है कि हाल के दिनों में जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में इस बड़ी वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement