बांसवाड़ा: जिले में आबादी वाले इलाकों में वन्यजीवों की आमद लगातार बढ़ती जा रही है. शहर में जिला कलेक्टर बंगले के आसपास पैंथर घूमता हुआ नजर आया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार शहर के वार्डों और रिहायशी इलाकों में पैंथर देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन इस बार जिला प्रशासनिक क्षेत्र के पास पैंथर की मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
पैंथर को गलियों में घूमते देख लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल विभाग की टीम आबादी क्षेत्र से पैंथर को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि पैंथर दिखने पर अफरा-तफरी न मचाएँ और तुरंत सूचना विभाग को दें.