सोहावल, अयोध्या: रौनाही क्षेत्र के रामनगर धौरहरा गांव में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. पावर कारपोरेशन के कर्मचारी बनकर पहुंचे दो युवकों ने मीटर चेकिंग के बहाने घर में प्रवेश किया और महिला को अचेत कर नकदी व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित महिला के पति टिर्रू ने बताया कि दोपहर में उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं. तभी दो युवक आए और खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर मीटर जांचने की बात कही. भरोसा करके महिला ने उन्हें घर में बुला लिया. आरोप है कि चेकिंग के बहाने युवकों ने महिला को कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. होश में आने पर महिला ने देखा कि घर से आभूषण और नकदी गायब हैं.
सूचना पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीओ योगेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जांच जारी है. वहीं चौकी प्रभारी सत्तीचौरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है.
पहली बार इस अंदाज में वारदात
जिले में यह पहला मौका है जब बदमाशों ने बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर वारदात को अंजाम दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि प्रायः चेकिंग के दौरान पावर कारपोरेशन का स्टाफ पहचान पत्र नहीं दिखाता. ऐसे में बदमाशों ने इसी खामी का फायदा उठाया.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मीटर चेकिंग के नाम पर घर में किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र देखे प्रवेश न करने दें.