उत्तर प्रदेश: सात सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को पत्रकार संघ ने सौपा ज्ञापन

बाराबंकी: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला के नेतृत्व में डीएम शशांक त्रिपाठी के माध्यम से मुख्यमंत्री को छह सूत्रीय मांगपत्र सौपा. इस मौके पर दो दर्जन से अधिक पत्र प्रतिनिधि मौजूद रहे.

 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि दिये गये ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि लखनऊ मुख्यालय पर अन्य संगठनों की तरह संघ के पत्रकारों के ठहराव के लिए शासन की तरफ से भवन की व्यवस्था की जाए. यही नहीं उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्यमान कार्ड बनवाने की बात कही. उनका कहना है कि जनसरोकार के मुद्दे हो या सरकार की जनोपयोगी योजना गाँव का पत्रकार कठिन परिस्थितियों में कवरेज करता है. आय के समुचित साधन न होने की वजह से परिस्थिति जन्य स्थितियों में परिवार के लोगों का इलाज कराने के लिए धनाभाव से गुजरना पड़ता है इस लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड, पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के राज्यपत्रित अधिकारी से जांच, कराने की बात कही जिससे पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द हो.

सगठन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया ज्ञापन में राज्य, व जिला स्तरीय पत्रकार सिमित की ही तरह तहसील स्तर पर भी पत्रकारों की तहसील व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कराने की मांग की गई है इससे जहाँ एक तरफ पारदर्शिता रहेगी वही दोनों के बीच सामन्जस्य भी स्थापित हो सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि मांग पत्र में ग्रामीण पत्रकार के परिजनों का भी किसानों की तरह बीमा किया जाए जिससे आपदा की स्थिति में पांच लाख व मुख्यमंत्री कोष से बीस लाख रूपये परिवार के भरण पोषण के लिए मिल सके.

संतोष शुक्ला ने मांग पत्र में अवैध वसूली करने वाले तथा कथित फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दे कर उनपर कार्यवाही की मांग की. जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला के साथ डीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में श्रीनिवास त्रिपाठी, पाटेश्वरी प्रसाद, अंकित मिश्रा, रंजीत गुप्ता, पीयूष वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में अलग अलग प्रिट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement