बिहार : जमुई में बड़ी कार्रवाई : 140 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार, टाटा सफारी जब्त

जमुई : जमुई उत्पाद विभाग को सोमवार देर शाम बड़ी सफलता मिली, जब तस्करी के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. विभाग ने मौके से एक टाटा सफारी वाहन (नंबर BR-34 Q 7000) को जब्त कर लिया और चालक चमन कुमार (26) तथा उसके सहयोगी गोपाल राय (24) को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब की अनुमानित मात्रा 140 लीटर बताई जा रही है, जिसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए से अधिक आंका गया है.

उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के निर्देश तथा जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में 24×7 चेक पोस्टों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चकाई थाना क्षेत्र के चकाई-गिरिडीह, चकाई-देवघर और चकाई-सोनो मुख्य मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सोनो थाना अंतर्गत डुमरी चेक पोस्ट पर संदिग्ध अवस्था में आ रही एक टाटा सफारी को रोका गया.

सघन तलाशी लेने पर वाहन के तहखाने से ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के 779 टेट्रा पैक बरामद किए गए. अवैध शराब झारखंड से लाकर समस्तीपुर में खपाने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही उत्पाद विभाग ने तस्करी की इस बड़ी खेप को पकड़ लिया.पूछताछ के दौरान चालक चमन कुमार ने स्वीकार किया कि वह शराब तस्करी में शामिल है और झारखंड से खेप लेकर समस्तीपुर पहुंचाने वाला था. दोनों आरोपियों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि करार दिया है. उनका कहना है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर शराब की आपूर्ति करने की कोशिश करते हैं. लेकिन विभाग लगातार सतर्क है और सीमा पार से होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. हाल की इस कार्रवाई ने विभागीय कर्मियों और जवानों का मनोबल बढ़ाया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि आम जनता का भी कर्तव्य है कि वह इस मुहिम में सहयोग करे और शराब तस्करों की गतिविधियों की सूचना समय पर विभाग को दे.

Advertisements
Advertisement