लखीमपुर खीरी: विकास कार्यों में सरकारी धनराशि का दुरुपयोग पाए जाने पर डीएम ने जमुका ग्राम पंचायत के प्रधान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं डीपीआरओ ने मामले में पांच सचिवों को नोटिस जारी किया है. इस ग्राम पंचायत की दो बार टीम जांच कर चुकी है.
पसगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमुका में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत पर पहले जिला विकास अधिकारी ने जांच की, लेकिन उनकी जांच पर सवाल उठ गए। बाद डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए.
जांच में पता चला कि वर्ष 2023-24 में सामुदायिक शौचालय की मरम्मत पर 87 हजार रुपए खर्च किए गए, लेकिन पुष्टि नहीं हुई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल की बाउंड्री वाल मानविहीन मिली। वर्ष 2021-22 से 2022-23 में हैंडपंप रिबोर व मरम्मत पर 95 हजार व 55 हजार से अधिक रुपये खर्च हुए, लेकिन अभिलेख नहीं मिले. ग्राम निधि मद में 1.14 लाख फर्नीचर खरीद खर्च दिखाया, लेकिन टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि तत्कालीन सचिव कुलदीप राठौर, सौरभ चौधरी, सर्वेश, कौशल किशोर व वर्तमान सचिव पुष्पेंद्र वर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं डीएम स्तर से प्रधान अर्चना को नोटिस जारी की है.