दुर्ग के स्कूल में चोर ने बच्चों से पैसे मांगे, नहीं देने पर साइकिल चुराई; छात्रों ने दौड़ाकर पकड़ा, झाड़ी से बरामद हुई साइकिल

दुर्ग जिले के एक सरकारी स्कूल में साइकिल चोरी का मामला सामने आया है। ग्राम तितुरडीह में शनिवार (13 सितंबर) को 4 अज्ञात लोग नशे में स्कूल कैंपस में घुसे और एक छात्र की साइकिल उठाकर ले गए। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। नशे में होने के कारण साइकिल ले जाते समय चोर लड़खड़ा रहे थे। चोरी की जानकारी मिलते ही छात्रों ने दौड़कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रों ने बताया कि चोरों ने पैसे भी मांगे थे, नहीं दिया तो साइकिल ले गए।

छात्रों ने दिखाई बहादुरी

स्कूल के शिक्षक कैलाश बनवासी ने बताया कि शनिवार सुबह पीटी के बाद छात्रों को पांच मिनट के लिए रिलेक्स दिया गया था। इसी दौरान चार संदिग्ध युवक स्कूल कैंपस में पहुंचे।

उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों और छात्रों से कहा कि उनके एक रिश्तेदार का रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट हो गया है और अंतिम संस्कार के लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है। स्पोर्ट्स टीचर ने उन्हें समझाकर बाहर कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद वे फिर अंदर आए और मौके का फायदा उठाते हुए एक छात्र की साइकिल उठाकर भाग निकले।

शोर सुनते ही दौड़े छात्र

छात्रों ने चोरों को साइकिल ले जाते देख हल्ला मचाया और उनके पीछे दौड़ पड़े। नशे की हालत में होने के कारण चोर बार-बार लड़खड़ाते हुए भाग रहे थे। इसी बीच छात्रों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं, चौथा आरोपी मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि चौथा युवक मानसिक रूप से बीमार है। मोहल्ले का ही रहने वाला है।

झाड़ियों से खोज लाए साइकिल

छात्रों ने केवल आरोपियों को ही नहीं पकड़ा बल्कि चोरी की गई साइकिल भी ढूंढ निकाली। छात्रों ने खोजबीन कर स्कूल से लगभग 500 मीटर दूर झाड़ियों में छिपाई गई साइकिल को बरामद कर लिया। इसके बाद सभी आरोपी और बरामद साइकिल को स्कूल में ही सुरक्षित रखा गया।

पुलिस और जनप्रतिनिधि पहुंचे स्कूल

घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों और शिक्षकों ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया। पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

नशे में धुत थे आरोपी

स्कूल स्टाफ ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी नशे की हालत में थे। वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और भागने के दौरान कई बार लड़खड़ाए। छात्रों ने उन्हें दबोच लिया। छात्रों की हिम्मत और सूझबूझ की सराहना भी की जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement