सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 2 लाख रुपये की कथित लूट की सूचना ने हड़कंप मचा दिया.लेकिन पुलिस जांच के बाद सच्चाई सामने आई तो मामला पूरी तरह फर्जी निकला.युवक ने कर्ज के दबाव से बचने के लिए खुद ही झूठी लूट की कहानी गढ़ डाली थी. यह घटना बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव पिठोरी की है.
गांव निवासी सरफराज पुत्र शफीक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपने साथी शाकिर पुत्र महबूब के साथ बेहट से 2 लाख रुपये लेकर लौट रहा था.इसी दौरान नगला खुर्द के पास एक कार में सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू की नोक पर नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस को घटनाक्रम संदिग्ध लगा.जब सरफराज से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और पूरा सच उगल दिया.उसने बताया कि उस पर काफी कर्ज है और कर्जदाता लगातार दबाव बना रहे थे.इसी दबाव से बचने और पैसे छिपाने के लिए उसने फर्जी लूट की कहानी बनाई थी।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत से छिपाए गए पूरे 2 लाख रुपये बरामद कर लिए.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि झूठी सूचना देना गंभीर अपराध है और इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस घटना ने जहां पुलिस की तत्परता और सूझबूझ को साबित किया है, वहीं यह भी दिखाया कि आर्थिक दबाव किस तरह से लोगों को गलत कदम उठाने पर मजबूर कर सकता है.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की समस्या होने पर कानून का सहारा लें, झूठी कहानियां गढ़कर खुद को और दूसरों को परेशानी में न डालें.