बीजेपी गठबंधन वाले मेघालय में सियासी हलचल, अचानक हो गए 66 फीसदी मंत्रियों के इस्तीफे

मेघालय में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी गठबंधन वाले इस राज्य में 12 में से आठ मंत्रियों ने अचानक से इस्तीफा दे दिया. जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और बीजेपी के मंत्री शामिल हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और बीजेपी के ए एल हेक शामिल हैं. दरअसल, मेघालय में कैबिनेट फेरबदल से पहले ऐसा हुआ है.

मेघालय में इस समय नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कर रहे हैं. इस सरकार में कई दल शामिल हैं. यह सरकार मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस नामक गठबंधन पर आधारित है. यह गठबंधन 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद बना था. 60 सदस्यीय विधानसभा में कुल 12 मंत्री थे और इससे ज्यादा हो नहीं सकते. इनमें से 8 ने इस्तीफा दिया है.

मेघालय में 8 मंत्रियों ने क्यों दिया इस्तीफा?

कैबिनेट विस्तार से पहले ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सके. नए मंत्रियों को आज शाम पांच बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी. मेघालय में कैबिनेट फेरबदल के पीछे कई वजहें है. सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल सहयोगी पार्टियों को साधने के लिए किया जा रहा है ताकि मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में सभी का संतुलन बना रहे और सभी तबकों को उसका प्रतिनिधित्व मिल सके.

सूत्रों के मुताबिक, एनपीपी विधायक वैलादमिकी शायला, सोस्थनीस सोहतुन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी शिरा मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. इसके अलावा यूडीपी प्रमुख मेतबाह लिंगदोह और पूर्व मंत्री लखमेन रिम्बुई के भी शपथ लेने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, एचएसपीडीपी विधायक मेथोडियस दखार मंत्रिमंडल में शकलियार वारजरी की जगह लेंगे, जबकि बीजेपी के सनबोर शुल्लई मंत्रिमंडल में एएल हेक की जगह लेंगे.

मेघालय विधानसभा की मौजूदा स्थिति क्या है?

कुल सीटों की संख्या- 60

  • मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) -51
  • ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) -5
  • वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (VPP) -4

मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) -51

  • नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)-33
  • यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP)-12
  • BJP-2
  • हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP)-2
  • अन्य -2
Advertisements
Advertisement