Viral Video: बेटी के बिस्तर पर रेंग रहा था खतरनाक सांप, घरवाले बनाते रहे वीडियो

सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखते ही लोगों की हवा टाइट हो जाती है, कुछ तो ‘थर्र-थर्र’ कांप भी उठते हैं. क्योंकि, अगर इस जीव ने किसी को काट लिया तो उसकी जान भी जा सकती है. यही वजह है कि इंसान तो क्या, जानवर भी इस विषैले जीव से दूर ही रहने में खुद की भलाई समझते हैं. लेकिन क्या हो अगर किसी बच्ची के बिस्तर पर खतरनाक सांप रेंग रहा हो और घरवाले हटाने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड करने लगे. फिलहाल, ऐसे ही एक वीडियो को देखकर नेटिजन्स सोचने पर मजबूर हो गए हैं और बच्ची के माता-पिता को जमकर कोस रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची अपने बिस्तर पर लेटी हुई है, और उसके पास एक काला सांप धीरे-धीरे रेंग रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि बच्ची सांप की पूंछ को अपने सीने से लगाई हुई है. उसकी इस निडरता को देखकर हर कोई दंग रह गया है.

इस वीडियो क्लिप को देखकर नेटिजन्स की चिंता जायज है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @snakemasterexotics नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अकाउंट की प्रोफाइल से पता चलता है कि यह सांप पालतू है और इस बच्ची के पास सांपों का एक बड़ा कलेक्शन है. यही नहीं, उसके घरवाले सरीसृपों को पालते और उनका म्यूजियम चलाते हैं. यही वजह है कि बच्ची को इन जीवों से डर नहीं लगता.

यहां देखिए वीडियो

6 सितंबर को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 5.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे बच्ची के माता-पिता की लापरवाही बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, कोई माता-पिता बच्ची को इसकी इजाजत कैसे दे सकते हैं. दूसरे ने कहा, बेवकूफी की हद है. व्यूज के लिए अपने बच्चे की जान जोखिम में डालना सही नहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा, सांपों का स्वभाव डसने का होता है. वे किसी भी समय बच्ची को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisements
Advertisement