बिहार : शाहकुंड में बकरी चोरी का प्रयास, मारुति से कर में भरते पकड़े गए, ग्रामीणों ने रोका

शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड के कस्बा खेरही पंचायत के तहवाल नगर में सोमवार को बकरी चोरी का प्रयास हुआ. चार अपराधी एक चार पहिया वाहन (मारुति) से आए थे और गांव जाकर बकरी चोरी करने की योजना बना रहे थे.

अपराधी बकरी को रोटी खिलाने के बहाने बुलाते हैं और फिर उसे वाहन में भर लेते हैं. जैसे ही गांव के लोगों ने देखा कि बकरी को कर में भरा जा रहा है, उन्होंने हमला कर दिया. अपराधी वाहन को तेज रफ्तार से भगाने लगे.इसी दौरान जगरिया पंचायत के पंचायत सचिव आतिश कुमार प्रखंड जा रहे थे. तेज रफ्तार कर ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे गिर गए. अपराधी मौके से भाग निकले.

ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत थाना को दी.थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है. ग्रामीणों में भय का माहौल है. प्रशासन ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement