कलेक्टर रोहित व्यास ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली, समयसीमा में निराकरण के निर्देश

कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण समयसीमा में सुनिश्चित करें।
बैठक में आधार एवं मोबाइल नम्बर अद्यतन, किसान किताब प्रविष्टि, अविवादित नामांतरण, फौती नामांतरण, नक्शा अद्यतन, बटांकन, सीमांकन, ई-नामांतरण, स्वामित्व योजना, अभिलेख दुरुस्ती एवं व्यपर्वतन जैसे मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्य नियमों के अनुरूप और तय समय पर पूरा करें। कलेक्टर व्यास ने भू-अर्जन एवं मुआवजा से जुड़े प्रकरणों की भी जानकारी ली और इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही, डिजिटल हस्तांतरित खसरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर व्यास ने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर प्रभावित परिवारों को सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने हमर सुघ्घर ऑफिस के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रतियोगिता के माध्यम से शासकीय कार्यालयों में सुशासन की स्थापना करना है। इसका उद्देश्य  कार्यालय को व्यवस्थित एवं सुंदर बनाना, कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, योजनाओं का प्रचार प्रसार, अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य क्षमता में वृद्धि, आम जनता एवं कर्मचारियों के लिए कार्यालय में न्यूनतम सुविधाओं का विकास, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन एवं आम जनता को लाभ, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सुरक्षित वातावरण का निर्माण और बेहतर सेवा के माध्यम से कार्यालय को आम जनता के लिए अनुकूल बनाना है।
उन्होंने बताया कि हमर सुघ्घर ऑफिस के तहत अलग-अलग कार्य को मिलकर 150 निर्धारित मापदंड एवं अंक निर्धारित किए गए है। सबसे ज्यादा अंक लाने वाले  कार्यालय के प्रभारी को  26 जनवरी में सम्मानित  किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  प्रदीप कुमार साहू, सभी विकासखंडों के एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे।

Advertisements
Advertisement