श्योपुर : सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले प्रभावशालियों के आगे नियम-कायदे और सरकारी आदेश बौने पड़ जाते हैं.जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की आंखों के सामने ही सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो जाता है.ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले के कराहल से सामने आया.
ऐसा ही एक मामला कराहल पनवाड़ाचौराहा के पास सरकारी जमीन का है, जहां स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद अवैध निर्माण पर रोक लगी, लेकिन दबंगों ने प्रतिबंध के बाद भी निर्माण कर डाला.स्थानीय निवासी इसकी शिकायत कलेक्टर तक से कर चुके, पर कार्रवाई के नाम पर कुछ हुआ नहीं.
फिलहाल 2 बीघा सरकारी जमीन है। इस सरकारी जमीन पर कई प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर लिया है.दुकानों का निर्माण करवाया गया.
बताया जा रहा है कि कराहल के पनवाड़ा चौराहे के पास दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया.और उक्त भूमि पर अपने धन बल का प्रयोग करते हुए उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.दबंगों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि ये दबंग अब प्रशासन से गुहार लगाते हुए नजर आ रहे है. पंरतु हैरानी की बात है कि प्रशासन के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम बीएस श्रीवास्तव से मामले की जानकारी लेनी चाही पंरतु उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.