‘…तो बाहर निकलो’, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का जिक्र कर संजय राउत ने ये क्या कह दिया

एशिया कप 2025 में भारत (131/3, 15.5 ओवर) बनाम पाकिस्तान (127/20 ओवर) मैच होने पर संजय राउत खासा नाराज हैं. उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत मैच वाले दिन (रविवार, 14 सितंबर) से ही केंद्र सरकार, आईसीसी चेयरमैन जय शाह और इंडियन क्रिकेट टीम पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच संजय राउत ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर बड़ा हमला बोला है.

सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए पाक की टीम से हाथ नहीं मिलाया था. इसपर संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान से हाथ न मिलाने से पाप नहीं धुलता.

‘अगर नहीं खेलना था तो बाहर निकलो’

संजय राउत ने सूर्यकुमार यादव पर भड़कते हुए कहा, “मैदान पर मैच खेला गया. पाकिस्तानी के अधिकारियों से हाथ मिलाए गए. हमने देखा. यह ढोंग पीएम मोदी को शोभा देता है. सूर्यकुमार यादव को अगर खेलना था तो खेलो, नहीं खेलना था तो बाहर निकलो.”

‘हाथ नहीं मिलाया जैसे बहाने मत दो’
भारतीय कप्तान पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, “पैसे जाते तो जाते, लेकिन जय शाह की टीम अगर सच में देशभक्त होती तो मैच खेलने ही नहीं जाती. ‘हाथ नहीं मिलाया’ जैसे बहाने मत दो. आपने गंदगी खाई है और अब आपके मुंह से वही बदबू आ रही है.”

बीजेपी पर भी साधा निशाना

संजय राउत का कहना है कि भारत में आतंकवाद फैलाने वालों के हाथ को मजबूत करने का राष्ट्रीय कार्य बीजेपी सरकार ने पूरा किया. रविवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के माध्यम से बीजेपी सरकार ने आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया और आर्थिक मदद पहुंचाई. हर भारतीय नागरिक को इस कृत्य की निंदा करनी चाहिए.

एकनाथ शिंदे गुट पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि शिंदे गुट ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार का खासतौर पर अभिनंदन किया. यह उन भारतीय महिलाओं का अपमान है जिनकी मांग से सिंदूर पोंछ दिया गया है. इसे शुद्ध हिंदी में ‘चाटुकारिता’ कहते हैं. इस बहाने उनके हिंदुत्व और राष्ट्रवाद का ढोंग निर्वस्त्र हो गया. अरे, थू है तुम्हारे ढोंग पर, पाखंड पर.

IND Vs PAK में सूर्यकुमार यादव का स्कोर

एशिया कप के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाए और इंडिया को 129 का लक्ष्य दिया. कुलदीप यादव ने चार ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को 128 रन पर रोक दिया.
भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर यह जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में 47 रन बनाए

Advertisements
Advertisement