कृषक क्रांति अभियान : शैक्षणिक भ्रमण से किसान सीख रहे उन्नत खेती के तरीके

जिले में कृषि क्रांति अभियान अंतर्गत  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा हरी झंडी दिखा कर किसानो को शैक्षणिक भ्रमण में भेजा गया है।
भ्रमण में किसान रायपुर क़ृषि महाविद्यालय के टिसु कल्चर लैब में टिसु कल्चर की गुणवत्ता एवं विशेषता के बारे में तथा वी एन आर सीड्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर मे विभिन्न फसलों के उन्नत बीजों के उत्पादन तकनीक, उनके उत्पादन क्षमता, कीट रोग के प्रति प्रतिरोधकता इत्यादि की जानकारी ले रहे है। साथ ही रायपुर के इंडस मेगा फ़ूड पार्क में विभिन्न फसलो के प्रसंस्करण इकाई के कार्यप्रणाली एवं प्रसंस्करण के उपरांत फसल के मूल्य एवं जीवनकाल मे वृद्धि से बाजार मूल्य में वृद्धि की तकनिकी  जानकरी प्राप्त कर रहे हैं।
जिले के  किसान कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा प्रोजेक्ट एवं कृषि क्रांति अभियान अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण मे गए है ये किसान मुख्यतः कांसाबेल एवं कुनकुरी के उन्नतशील कृषक एवं एफ पी ओ के सदस्य हैं।

Advertisements
Advertisement