हनुमानगढ़: जिले की टिब्बी पुलिस ने खेत के ट्यूबबेल मोटर की तार व अन्य सामान चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. मंगलवार अपराह्न पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार, थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में एएसआई देवीलाल के साथ अन्य पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय सहिंता की धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस में वांछित आरोपित गजेन्द्र कुमार (29)पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ब्राहमण उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 20 टिब्बी को गिरफ्तार किया है.
थाना क्षेत्र के निवासी परिवादी ने 13 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि 06 सितंबर 2025 की शाम करीब 05:30 बजे वह अपने खेत चक 7 जीजीआर स्थित ट्यूबवैल के कमरे पर ताला लगाकर घर चला गया था. 10 सितंबर को जब वह अपने खेत पर पहुंचा, तो देखा की कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अन्दर ट्यूबवैल का स्टार्टर, स्टार्टर बॉक्स, 100 फुट केबल सहित अन्य सामान चोरी हो गया था.
मामले की जांच एएसआई देवीलाल को सुपुर्द की गई. थानाधिकारी हंसराज लूणा के निर्देशन में अलग अलग टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान वांछित आरोपी गजेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने चोरी किए गये सामान को टिब्बी कस्बे में रेलवे अन्डरपास के पास खली जगह पर छिपाने की बात स्वीकार की. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वहां से चोरी की केबल बरामद कर ली. अन्य सामान के बारे में पुछताछ जारी है.