कबीरधाम जिले में ग्राम घुमाछापर के नाले में अचानक बाढ़ आने से 7 मजदूर बह गए। बताया जा रहा है सभी रेत निकालकर लौट रहे थे, तभी उनकी ट्रैक्टर ट्राली फंस गई थी, उसी दौरान टमरू नाले में अचानक बाढ़ आ गई। घटना बोड़ला ब्लॉक का है।
प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला हुआ है। हालांकि कई मुश्किलों के बाद मजदूरों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन उनका ट्रैक्टर नाले के तेज बहाव में बह गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। घटना 15 सितंबर शाम 4 बजे की है।
नाले के बीचों बीच फंसा था रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली
जानकारी के मुताबिक, टमरू नाला के बीचों बीच रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली फंस गया था। बाढ़ के पानी में ट्रैक्टर के सामने का हिस्सा और ट्राली नाले में बह गया। अभी भी बाढ़ का पानी कम नहीं हुआ है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।