मऊगंज: जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को हुई साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कुल 32 प्रकरणों की सुनवाई की. इस दौरान कई गंभीर शिकायतें सामने आईं, जिनमें सबसे अहम मामला ग्राम बेलहई खुर्द से जुड़ा रहा.
ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक विनय कुमार पाण्डेय ने खेत-तालाब योजना में भारी अनियमितता कर करीब 7 से 8 लाख रुपये का गबन किया है. वर्ष 2020 में स्वीकृत तालाब निर्माण कार्य अचानक बिना सूचना रोक दिया गया, जबकि मई–जून 2025 में फर्जी मास्टर रोल तैयार कर राशि का आहरण कर लिया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब तक कार्य अधूरा है, लेकिन भुगतान निकाल लिया गया.
इस प्रकरण को लेकर चित्रभान सिंह, रामपाल सिंह, राजपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, शिवकुमार पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय और उपकार पाठक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
जनसुनवाई में अन्य समस्याएं भी उठाई गईं. इनमें अतिथि शिक्षक की अवैध नियुक्ति, भूमि पर अवैध कब्जा, खसरे में नाम दर्ज कराने, लाड़ली बहना योजना में नाम जुड़वाने और गिरा हुआ मकान जैसी शिकायतें शामिल थीं. प्रियंका पटेल ने आंगनवाड़ी में ज्वाइनिंग दिलाए जाने का आग्रह किया, वहीं पूनम पटेल ने अतिथि पद पर हुई संदिग्ध नियुक्ति की शिकायत दर्ज कराई.
कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए निर्देश दिए कि सात दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और आवेदकों को की गई कार्रवाई की जानकारी भी दी जाए. जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर पी.के. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर ए.पी. द्विवेदी और रश्मि चतुर्वेदी भी मौजूद रहे.