उत्तर प्रदेश: बरूही गांव में एक दुखद मामला सामने आया है, जहां पर एक 42 वर्षीय महिला ने पेड़ की डाल से फंदे में लटक कर जान दे दी है. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों के मुताबिक, मामला संदिग्ध है क्योंकि महिला के पैर जमीन से सटे हुए थे, ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पूरा मामला खेरीघाट थाना क्षेत्र के बरूही गांव में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है. महिला की पहचान 42 वर्षीय सुनीता के रूप में हुई है. सुनीता का शव उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पेड़ की डाल से लटका मिला. महिला की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है, क्योंकि शव के पैर जमीन से सटे हुए थे.
सुनीता अपने बच्चों के साथ गांव में रहती थीं, जबकि उनके पति रमेश मजदूरी के लिए घर से बाहर रहते हैं. ग्रामीणों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.