छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला की पहाड़ियों पर स्थित आकाश नगर का द्वार इस बार भी आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, NMDC में काम करने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों, उनके परिचितों के लिए द्वार खुला होने की बात कही जा रही है। इसी के विरोध में बचेली नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे हैं।
दरअसल, 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन आम लोगों को आकाश नगर, हिलटॉप और माइंस एरिया में जाने की अनुमति दी जाती है। यानी पूरे साल में सिर्फ ये 1 ही दिन ऐसा होता था कि लोग बैलाडीला की पहाड़ियों में हसीन वादियों का लुत्फ ले पाते थे। लेकिन पिछले 2 साल से बारिश और बाढ़ का कारण बता कर NMDC प्रबंधन ने आम पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
लोगों का विरोध शुरू
अब चर्चा है कि NMDC में काम करने वाले परिचितों और उनके रिश्तेदार जा सकेंगे। वहीं बचेली नगर पालिका अध्यक्ष राजू जायसवाल, पार्षद हरीश शर्मा समेत अन्य ने इसे गलत बताया है। साथ ही आम पर्यटकों के लिए भी आकाश नगर का द्वार खोले जाने की मांग को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत से मिलने पहुंचे हैं। इनका कहना है कि ये प्रबंधन का दोहरा चेहरा है।
लोगों को मिलता है रोजगार
आकाश नगर की सैर करने सिर्फ दंतेवाड़ा ही नहीं बल्कि CG और पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के भी लोग पहुंचते थे। ऐसे में किरंदुल, बचेली, गीदम और दंतेवाड़ा इन चारों शहरों की होटल फूल रहती थी। ठेले, फुटकर व्यापारियों की भी अच्छी आमदनी होती थी। लेकिन पिछले 2 सालों से पर्यटकों के नहीं आने से व्यापारियों की आमदनी पर असर पड़ा है।
यहां भी जाते हैं पर्यटक
अन्य राज्यों से जो पर्यटक आकाश नगर की सैर करने आते थे वे दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर, बारसूर में गणेश मंदिर, बत्तीसा मंदिर समेत विभिन्न पर्यटन स्थल भी जाते थे। लाखों की संख्या में जब पर्यटक यहां आते थे तो पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता था।
अब पर्यटन को बढ़ावा देने बना रहे प्लान
17 सितंबर को लाखों पर्यटक दंतेवाड़ा जिले में आते थे। यहां की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते थे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलता था। लेकिन अब इसमें कमी आई और जिला प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 120 बाइक राइडर्स को यहां बुलाया है। इनसे वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करवाकर पर्यटन स्थल को प्रमोट करवाया जा रहा है।