इंदौर ट्रक हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की मदद के ऐलान के साथ-साथ जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिये. सीएम के निर्देश के बाद अधिकारियों ने मौके पर जाकर कार्रवाई की. घायलों और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको ढाढ़स बंधाया. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी और उस पीड़ा से वे रात भर परेशान भी रहे.
दुर्घटना की जांच के बाद पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटाया गया. वहीं ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित कर दिये गये हैं. जिनके नाम हैं- सुरेश सिंह ACP, प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी).कान्सटेबल सम्मानित और पीड़ितों की मदद का ऐलान
हालांकि सरकार ने कान्सटेबल पंकज यादव और अनिल कोठारी ऑटो रिक्शा चालक को अच्छा काम करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्रक हादसे के पीड़ितों की मदद का ऐलान किया है
मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता
घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
घायलों के इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी
तीन की मौत, तेरह लोग घायल
आपको बता दें कि कल देर शाम को इंदौर में एयरपोर्ट रोड के पास एक बड़ा हादसा हो गया था. एक अनियंत्रित ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिसके बाद वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी नाराज हो गये. गुस्साये लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई और कुल तेरह लोग घायल हो गये हैं.