रायबरेली में ननद ने भाभी को पटक-पटक कर पीटा, जानें वजह…

रायबरेली: बछरांवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनपुर गांव में मंगलवार दोपहर कूड़ा उठाने को लेकर नन्द व भाभी मामूली विवाद हो गया. विवाद में नंद ने भाभी को पटक-पटक कर मारा पीटा, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल पीड़िता ने घटना की शिकायत तहरीर के माध्यम से स्थानीय थाने मे की है. पुलिस तहरीर व मारपीट के उक्त वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता वंदना सिंह पत्नी मुनेंद्र सिंह जो पारिवारिक विवाद के कारण अपनी ससुराल करनपुर में अपने दो बच्चों के साथ अपने परिवार से अलग घर मे रहती है.

दी गई तहरीर के माध्यम से पीड़िता के द्वारा बताया गया कि आए दिन उसकी नंद प्रियंका सिंह पत्नी राजू उसके पति मुनेन्द्र, ससुर लाखन सिंह और देवर शैलेंद्र सिंह की शह पाकर उससे विवाद किया करती है. मंगलवार दोपहर वह अपने दरवाजे पर कूड़ा उठा रही थी, तभी उसकी नंद कूड़ा उठाने को लेकर उससे विवाद करने लगी. जिसके बाद उसके द्वारा मुझे पटक-पटक कर मारा पीटा गया. साथ ही साथ पीड़िता ने यह भी बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ अलग घर में रहती है.

उसका पारिवारिक जनो से विवाद चल रहा है. फिर भी उसकी नन्द प्रियंका आए दिन उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देती रहती है. फिलहाल पुलिस के द्वारा घायल पीड़िता की तहरीर व मारपीट के उक्त वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और घायल पीड़िता का इलाज व मेडिकल अस्पताल में कराया गया है. बछरांवा थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर व मारपीट के उक्त वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement