औरंगाबाद: यूरियां (उर्वरक) की तलाश में बाइक सवार एक किशोर का अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना उपहारा थाना क्षेत्र के मियापुर गांव की है. मृतक की पहचान सुरेश ठाकुर के 13 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक, किशोर बाइक से यूरिया लेने पास के ही किसी प्रतिष्ठान पर जा रहा था. इसी क्रम अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दिया, जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है. वहीं आसपास मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों के लिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
विदित हो कि इन दिनों यूरिया की कमी को लेकर किसान काफी परेशान दिख रहे हैं और वे यूरिया के लिए एक दुकान से दूसरे दुकान भटकते देखे जा रहे हैं. पुलिस पदाधिकरी ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किशोर की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं अज्ञात वाहन की तलाश की जायेगी.