कोटपूतली: राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार, स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा में 15 से 19 सितम्बर तक चल रहे जिला स्तरीय आवासीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई (IPS) ने किया.
शिविर की शुरुआत पर स्काउट्स एवं गाइड्स ने आकर्षक परेड और गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया. अतिथियों का तिलक, स्कार्फ, माला और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया. शिविर संचालक प्यारेलाल महला ने स्वागत भाषण देते हुए विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, वहीं कोषाध्यक्ष हंसराज रावत ने आभार जताया.
अपने संबोधन में एसपी विश्नोई ने कहा कि “जीवन में अनुशासन, परिश्रम और सेवा भाव के बिना कोई भी लक्ष्य पाना संभव नहीं है. स्काउटिंग से मिलने वाले संस्कार न केवल गवर्नर अवार्ड दिलाते हैं, बल्कि जिम्मेदार और सशक्त नागरिक भी बनाते हैं.” उन्होंने बच्चों को नशामुक्त जीवन, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सुरैला ने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं. वरिष्ठ ट्रेनर कमलेश कुमार और ललित कुमार प्रजापत ने स्काउटिंग को जीवन कौशल का प्रशिक्षण बताया. शिविर में अतुल कुमार आर्य, संदीप जांगिड़, जयसिंह यादव, किरना जाट सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन सहायक सचिव सीताराम गुप्ता ने किया. स्काउट-गाइड बच्चों की ऊर्जा और उत्साह पूरे आयोजन का आकर्षण बना रहा. यह आवासीय शिविर 19 सितम्बर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और समापन समारोह के साथ सम्पन्न होगा.