जिला स्तर पर अव्वल आए अध्यापक अभिषेक गौरव व रामकिशन का मेघवाल समाज ने किया सम्मान

कोटपुतली- बहरोड़: शाहजहांपुर निकटवर्ती गांव मानका में मेघवाल समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले दो अध्यापकों को सम्मानित किया गया. अध्यापक अभिषेक गौरव, जिन्हें जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, तथा वरिष्ठ अध्यापक रामकिशन, जिन्हें गत वर्ष ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान मिला था, को समाज की ओर से विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट कर माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया.

अभिषेक गौरव वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुमेड़ा, कोटकासिम में पदस्थापित हैं. उन्होंने कोरोना काल के दौरान 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के साथ ही भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में 4 कमरे बनवाकर सराहनीय योगदान दिया. वहीं, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हरसौली, कोटकासिम में पदस्थापित वरिष्ठ अध्यापक रामकिशन ने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए. उनके मार्गदर्शन से विद्यालय के 12 विद्यार्थियों को गार्गी पुरस्कार, एक साथ 18 बच्चों को पीसी टैबलेट, तथा वर्ष 2023 में विद्यालय को राजस्थान में अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में प्रथम स्थान और स्टेट मेरिट में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.

लगातार पांच वर्षों तक बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत परिणाम दिलाकर उन्होंने विद्यालय को नई पहचान दिलाई.सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद समाज के लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की.

Advertisements
Advertisement