मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में वस्त्र एवं परिधान उद्योग को नई पहचान दिलाने के लिए संत कबीर टेक्सटाइल और अपैरल पार्क योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश में निवेश, उत्पादन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही परंपरा और आधुनिकता का संतुलन भी कायम होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश से 3.5 अरब डॉलर का वस्त्र एवं परिधान निर्यात हुआ, जो देश के कुल निर्यात का लगभग 9.6 प्रतिशत है। प्रदेश की जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान 1.5 प्रतिशत है और लगभग 22 लाख लोग प्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश वस्त्र उद्योग में वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित पार्कों को संत कबीर के नाम पर समर्पित किया जाएगा। संत कबीर ने श्रम, सादगी और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया था और यही इस योजना की आधारशिला होगी। प्रस्ताव के अनुसार, प्रत्येक पार्क कम से कम 50 एकड़ भूमि पर विकसित होगा। इनमें कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, सहायक उद्योगों जैसे बटन, ज़िपर, पैकेजिंग, लेबल और वेयरहाउस की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि निवेश सारथी पोर्टल पर अब तक वस्त्र और परिधान क्षेत्र से जुड़े 659 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनके लिए लगभग 1,642 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। अनुमान है कि इस योजना से 15,431 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 1,01,768 रोजगार अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि की पहचान और विकास कार्य तेजी से किया जाए ताकि निवेशकों को समय पर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि यह योजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर चलाई जाएगी और सरकार सड़क, बिजली और पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर उपलब्ध कराएगी।
योगी आदित्यनाथ ने बुनकरों के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के समाधान पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बुनकरों की मेहनत को सम्मान देते हुए सरकार उन्हें सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है और पॉवरलूम को सौर ऊर्जा से जोड़ने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने विश्वास जताया कि संत कबीर वस्त्र एवं परिधान पार्क योजना न केवल रोजगार और निवेश के नए द्वार खोलेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक परिधान मानचित्र पर विशिष्ट पहचान भी दिलाएगी।