अमेठी : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर सनसनीखेज खुलासा किया है.युवक के अनुसार उसकी बहन का मोबाइल फोन 9 दिसंबर 2024 को गुम हो गया था.अब उसी मोबाइल का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेक इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी बना ली है.इन आईडी पर युवती की तस्वीरों के साथ अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही हैं.
अब उसी मोबाइल का उपयोग करके किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी बनाकर उनकी बहन की फोटो के साथ अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है. पोस्ट में गंदे गाने डालकर गाली वाले कमेंट भी कर रहा है.जिससे उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान है.
पीड़ित युवक ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए ताकि उसकी बहन की इज्जत और मानसिक स्थिति सुरक्षित रह सके.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है.इस संबंध में कोतवाली के एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपी का पता लगाने में जुटी है.
एसएचओ ने कहा कि आरोपी की पहचान होते ही गिरफ्तारी की जाएगी.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.