डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर की बात, एफटीए और यूक्रेन संघर्ष पर की चर्चा

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान डेनमार्क की पीएम ने भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का समर्थन किया. इस दौरान पीएम मोदी से भारत और डेनमार्क के बीच ग्रीन स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करने का संकल्प लिया. पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी साझा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ काफी अच्छी बात हुई है. फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान ग्रीन स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को और मजबूत करने के साथ-साथ भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र पूरा करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. डेनमार्क को यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं भी दी. इस बीच यूक्रेन में संघर्ष को जल्दी समाप्त करने में हमारी साझा रुचि पर भी चर्चा हुई.

एआई इंपैक्ट शिखर सम्मेलन का किया समर्थन

डेनमार्क की तरफ से 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इंपैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए मजबूत समर्थन की पुष्टि की है. पीएम मोदी ने इसके लिए डेनमार्क की पीएम का आभार जताया है. माना जा रहा है कि भारत और डेनमार्क के ये संबंध व्यापार को भी बढ़ावा देंगे. इससे दोनों ही देशों को बहुत लाभ होगा.

दशकों पुराना है संबंध

भारत और डेनमार्क के बीच दशकों पुराना दोस्ताना संबंध रहा है. दोनों देश 1949 से राजनयिक संबंध साझा करते हैं. जो दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देता है. भारत-डेनमार्क के बीच हरित ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास जैसे क्षेत्रों में विशेष भागीदारी है।

डेनमार्क में रहते हैं 21000 से ज्यादा भारतीय

डेनमार्क में 21000 भारतीय रहते हैं. ये भारतीय डेनमार्क में बतौर एनआरआई और पीआईओ निवास करते हैं. इनमें आईटी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वित्त और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर शामिल हैं।

Advertisements
Advertisement