बहन के देवर से की लव मैरिज, फैमिली बनी जान की दुश्मन… अब वीडियो बनाकर मांग रही मदद

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले ग्राम पीरौंठ की रहने वाली एक युवती को अपनी ही बहन के देवर से प्यार हो गया. जब उसने अपने परिवार के सामने उससे शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. इस पर युवक-युवती घर से भाग गए और शपथ पत्र के माध्यम से एक दूसरे से शादी कर ली.

युवती के परिजन अब युवती समेत उसके पति और ससुराल वालों को मारने की धमकी दे रहे हैं. इसी के चलते युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल कर खुद की ससुराल वालों की सुरक्षा की मांग की है.

पीरौंठ निवासी वंदना पुत्री जगदीश कुशवाह की उम्र 20 साल है. उसका अपनी बहन की ससुराल में आना-जाना काफी होता था. इसी दौरान उसे बहन के देवर करण पुत्र जोखुराम कुशवाह उम्र 23 साल निवासी सरजापुर कोलारस से प्यार हो गया. दोनों ने एक साथ जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया और अपने परिवारों के सामने दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रख दिया. शादी का प्रस्ताव सुनकर वंदना के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए और मामला बिगड़ गया.

घर से भागकर की शादी

जब काफी मनाने के बाद भी वंदना के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका के पास कोई रास्ता नहीं बचा. दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का निर्णय ले लिया. 10 सितम्बर को दोनों घर से भाग गए. वंदना व करण के घर से भागने पर वंदना के परिजन करण के घर पहुंचे और करण के परिजनों समेत वंदना और करण को जान से मारने की धमकी दी.

परेशान होकर बनाया वीडियो

अपने परिजनों से परेशान होकर वंदना ने एक वीडियो बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में वंदना ने अपने ही परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने बताया कि उन दोनों ने मर्जी से शादी की है लेकिन उसके परिवारवाले उसके ससुराल वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं और उन दोनों को भी खतरा बना हुआ है. वंदना ने जब करण के साथ वीडियो बनाकर शेयर की तो वीडियो वायरल हो गई. वीडियो में वंदना ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके परिवार वाले अगर कोई झूठी एफआईआर करें तो उसे न लिया जाए.

Advertisements
Advertisement