रीवा सांसद ने बच्चों को रगड़-रगड़कर नहलाया:कपड़े धोए और नाखून भी काटे; माता-पिता से बोले- सफाई से स्कूल भेजा करो

रीवा : कक्का के नाम से मशहूर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का अनोखा अंदाज, मुशहर समाज के बच्चों को नहलाकर-धुलाकर विद्यालय प्रवेश की दिलाई तैयारी, शिक्षा व स्वच्छता को बताया असली सेवा

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अलग ही रूप में नजर आए.बड़ागांव पंचायत में पहुंचकर उन्होंने मुशहर समाज के बच्चों के कपड़े धोए, उन्हें नहलाया–धुलाया और उनके नाखून काटे.सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर इन बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने की पूरी तैयारी की गई है.

कक्का ने बच्चों के माता–पिता से भावुक अपील करते हुए कहा कि बच्चों के कपड़े और शरीर की स्वच्छता का नियमित ध्यान रखें तथा उन्हें विद्यालय अवश्य भेजें.उन्होंने कहा कि स्वच्छता और शिक्षा ही उनके जीवन को संवार सकती है.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस तभी सार्थक होगा जब हम समाज के हर उस बच्चे तक शिक्षा की ज्योति पहुँचाएँगे, जिसे अब तक इससे वंचित रखा गया है.”

सांसद के इस अनोखे अंदाज को देखकर ग्रामीण भी भावुक हो उठे और सेवा पखवाड़ा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया.

Advertisements
Advertisement