इस बार छत्तीसगढ़ से आएंगी गुना की महारानी:समिति दो साल से कर रही थी बुकिंग का प्रयास; 22 को घटस्थापना

गुना के तलैया मोहल्ला अंबे चौक में लगने वाली बड़ी झांकी के लिए इस बार माता की प्रतिमा छत्तीसगढ़ के कुमरदा से आ रही है। प्रतिमा गुरुवार को गुना पहुंचेगी। 22 सितंबर को पंडाल में घटस्थापना होगी। यह झांकी 45वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और पिछले 15 साल से लगातार प्रथम पुरस्कार जीत रही है।

मंगलवार को प्रतिमा छत्तीसगढ़ से रवाना हो चुकी है। गुना पहुंचने पर विंध्यांचल कॉलोनी से तलैया मोहल्ला तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शहरभर में भ्रमण के बाद प्रतिमा झांकी स्थल पर स्थापित होगी।

विख्यात मूर्तिकार ने बनाई प्रतिमा

समिति अध्यक्ष विक्की छारी ने बताया कि इस बार माता की प्रतिमा विख्यात मूर्तिकार देव हिरवानी ने बनाई है। वह सीमित ऑर्डर ही लेते हैं। दो साल से प्रयास करने के बाद इस बार प्रतिमा का ऑर्डर मिला। करीब 8 फीट ऊंची प्रतिमा शेर और सिंहासन सहित तैयार हुई है

पालकी में विसर्जन की परंपरा

समिति की परंपरा के अनुसार माता का विसर्जन भी विशेष रूप से किया जाता है। समिति सदस्य और श्रद्धालु माता को पालकी में रखकर नंगे पैर सिंगवासा तालाब तक लेकर जाते हैं। रास्ते में जगह-जगह माता की पूजा होती है।

झांकी में होगा चलित दृश्य

इस बार झांकी में भगवान कृष्ण द्वारा कालिया नाग मर्दन का चलित दृश्य दिखाया जाएगा। इसमें कृष्ण नदी में कूदते, कालिया पर चढ़ते और उसके फन पर नृत्य करते नजर आएंगे। समिति का कहना है कि यह दृश्य बेहद मनोहारी होगा और आसपास के जिलों से भी लोग झांकी देखने पहुंचेंगे।

Advertisements
Advertisement