उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को एक नौवीं क्लास की एक छात्रा ने रेलवे ट्रेक पर लेटकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची की मौत के बाद स्कूल प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह की ओर से छात्रा की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की गई है. साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले में स्कूल का कोई रोल न होने की बात कही थी. अब इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.
कानपुर जिले के जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली संस्कृति रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल गई थी. इस दिन वह अपने साथ गणेश मूर्ति ले गई थी. इस बात की जानकारी होते ही टीचर ने संस्कृति को जमकर फटकार लगाई. साथ ही उसे अपनी मां को बुलाने को बोला गया. बच्ची की मां साधना जब स्कूल पहुंची तो महिला टीचर ने मां के सामने छात्रा को फिर बुरा भला कहा.
9वीं क्लास की छात्रा ने किया सुसाइड
स्कूल में मां से भी माफीनामा पत्र लिखवाया गया. जिसके बाद शाम को छुट्टी से घर आने के दौरान गोल चौराहे के पास से गुजरते समय छात्रा ने फल मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. संस्कृति के पिता मुकुल आनंद ने बताया कि उनकी 13 साल की इकलौती बेटी संस्कृति आनंद जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज से कक्षा नौवीं की छात्रा थी.
मिट्टी की मूर्ति को लेकर टीचर ने डांटा
घर पर पत्नी साधना और बड़ा बेटा अर्णव है, जो कि 11 वीं का छात्र है. पिता मुकुल ने बताया कि उनकी बेटी को मिट्टी की मूर्ति बनाने में रुचि थी. वह स्कूल में किसी को गिफ्ट देने के लिए मूर्ति बनाकर लेकर गई थी. इस पर टीचर ने उसे जमकर डांटा फटकारा लगाई या तक की भला बुरा भी कहा था. मां ने आरोप लगाया कि उसके बाद उनकी बेटी को घर से मां को बुलाने को कहा. मेरे पहुंचने पर फिर बेटी को मेरे सामने डांटा और जलील किया.
रेलवे ट्रैक पर दी जान
मुझसे माफीनामा पत्र भी लिखवाया गया. बुलाने के बाद ही घर जाने देने को कहा. इसके बाद वह स्कूल से घर चली आई. शाम करीब चार बजे छुट्टी होने के बाद जब काफी समय बीत जाने के बाद भी संस्कृति घर नहीं पहुंची तो मां बेचैन हो गईं. वह स्कूल से निकलने के बाद घर जाने के रास्ते में गोल चौराहा पहुंची. यहां से फल मंडी पहुंचकर ऑटो से उतरकर रेलवे ट्रैक पर गई और आत्महत्या कर ली.
घटना थाना प्रभारी काकादेव राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दी है. परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत तहरीर नहीं दी है.