बिहार : ऑटो और ट्रक की टक्कर में 2 युवकों की मौत, 4 घायल, 2 की हालत गंभीर

पूर्णिया : पूर्णिया में मंगलवार शाम ऑटो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. इनमें 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर हुई. हादसे की मुख्य वजह ट्रक का तेज रफ्तार में आना बताया गया है.

हादसे के बाद घायलों को GMCH पूर्णिया में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देव चरण ऋषि और प्रवीण ऋषि की मौत हो गई. प्रवीण के पिता सदानंद ऋषि ने बताया कि प्रवीण घर का इकलौता सहारा था. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. अगले सप्ताह उसे पंजाब में काम मिलने वाला था, जिससे घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होने की उम्मीद थी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.

देव चरण मुफस्सिल थाना क्षेत्र का निवासी था, जबकि प्रवीण मरंगा गंगेली का रहने वाला था. हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि 2 लोगों की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार ट्रकों पर नियंत्रण की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement