डूंगरपुर: हिंदी भाषा के लिए महत्वपूर्ण है कि शब्दों का उच्चारण सही तरीके से किया जाए. हिंदी हमारे भावों की अभिव्यक्ति के साथ-साथ यह हमारी संस्कृति और स्वाभिमान की पहचान भी है. यह विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के वरिष्ठ अध्यापक शंकर कटारा ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, डूंगरपुर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रेंटा में हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये। उन्होंने छात्र एवं छात्राओे को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी भाषा शैली एवं उच्चारण शुद्ध और स्पष्ट होना अत्यंत आवश्यक है. सोशल मीडिया एवं अन्य तकनीकी प्रयासों से हिंदी को आधुनिक बनाने की जिम्मेदारी इस देश की युवा पीढ़ी की है.

कार्यक्रम के प्रारंभ में केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार बैरवा ने राजभाषा हिंदी की प्रगति एवं प्रचार – प्रसार के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों एवं गतिविधियों की जानकारी दी. राजभाषा हिंदी जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा भाषण एवं मौखिक प्रश्नौत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर छात्रों ने भाग लिया. दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य बलदेव अहारी, वरिष्ठ अध्यापक रमेश पाटीदार, व्याख्याता मुकेश जोशी उपस्थित रहे.
Advertisements