मोतिहारी : मोतिहारी में एक ब्याज कारोबारी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आमोद राय के रूप में हुई है. वह अपनी बहन के घर से मोतिहारी लौट रहे थे.घटना के दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने आमोद को रोककर सिर में दो और छाती में एक गोली मारी. इससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. यह घटना बहन के घर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर हुई.
आमोद चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. उनकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. उनका एक दो वर्षीय बच्चा है. वह अधिकतर अपनी बहन के घर रहते थे और वहीं से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे.घटनास्थल पर ही आमोद ने दम तोड़ दिया. सबसे पहले उनकी बहन आशा राय को सूचना मिली कि सड़क पर कोई घायल पड़ा है. मौके पर जाकर उन्होंने आमोद को मृत पाया.
पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली बरामद की है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की जांच के लिए सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.