बांका : बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में उनके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मिर्जापुर निवासी प्रीतम कुमार राय उर्फ प्रीतम यादव और मुरलीधर चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार प्रीतम यादव के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दस संगीन और 27 आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले मिर्जापुर में गोलीबारी कर एक युवक को घायल करने में भी उसका नाम सामने आया था.
मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे बाराहाट थाना परिसर में एसडीपीओ अर्चना कुमारी और थानाध्यक्ष महेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एसपी के आदेश पर अवैध हथियार और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
नेमुआ मोड़ के पास चेकिंग के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध युवकों को रोका गया. तलाशी में प्रीतम यादव के पास लोडेड देसी कट्टा और एक गोली जबकि मुरलीधर चौधरी के पास दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.दोनों अपराधियों के खिलाफ कई मामलों में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में एसडीपीओ अर्चना कुमारी, थानाध्यक्ष महेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा.