बहरोड़: नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने और स्टाफ की भारी कमी को लेकर वाल्मीकि सेना के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने आवाज बुलंद की. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें दो से तीन महीने बाद सैलरी मिलती है, वह भी तय सैलरी से कम. इतना ही नहीं, कर्मचारियों का कहना है कि ESI और EPF जैसी जरूरी कटौतियां भी नहीं हो रही हैं.
मौजूदा टेंडर के अनुसार 160 सफाई कर्मचारी होने चाहिए, लेकिन हकीकत में सिर्फ 50 कर्मचारी ही काम पर लगे हैं. इससे काम का बोझ इन कर्मचारियों पर कई गुना बढ़ गया है. इन सभी समस्याओं को लेकर मंगलवार को वाल्मीकि सेना प्रमुख अनिल वाल्मीकि, पार्षद मनोज, प्रदीप सिंगेलिया, चोखराम, विनोद वाल्मीकि, सुनील, सुरेश गोहर, साहिल वाल्मीकि सहित कई सदस्य नगर परिषद बहरोड़ पहुंचे और अधिकारियों से समाधान की मांग की.
वाल्मीकि सेना के लोगों का साफ कहना है कि अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.