रायबरेली: लालगंज के अटल चौक गांधी चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्म दिवस विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. श्री मोदी के जन्मदिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद जहां 51 किलो लड्डू का केक काटा गया. वहीं पटाखे फोड़ कर जन्मदिन की खुशियां भी मनाई गई.
भाजपा नेता अनूप पांडे ,दीप प्रकाश शुक्ला ,जेपी सिंह, सुशील शुक्ला , मनोज अवस्थी, कैलाश बाजपेई,शिवम गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की, वही गोष्ठी के जरिए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को समर्पित लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी भी दी गई. इसके बाद मोदी चाय और मिष्ठान का वितरण हुआ. भारत माता की जय,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के उद्घोष के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की.
इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप पांडे और विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ने कहा कि आज हम सब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं. सार्वजनिक जीवन में उनकी दशकों की जनसेवा का यह एक और गौरवमयी साल है. कार्यक्रम के सहसंयोजक शिवम गुप्ता ने कहा कि कहा कि पीएम मोदी का
जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी सेवा और स्वच्छता पर्व के पखवाड़े के रूप में मना रही है.
बताते चलें कि भाजपा कार्यकर्ता हर साल नागरिकों के कल्याण और मानवता की सेवा के जज्बे की प्रतिबद्धता के रूप में मोदी का जन्मदिन मनाते है. 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा में जन्मे नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर निरंतर तीन कार्यकाल (2001-14) पूरे किए और अब बतौर प्रधानमंत्री यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
इस अवसर पर अशोक शुक्लाएडवोकेट,उमेश सिंह, चंदन त्रिवेदी ,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ,राजेश सिंह फौजी ,रविनंदन सिंह चौहान, चंद्र प्रकाश पांडे, संतोष बाजपेई मंटू, रणविजय सिंह,देवेश अग्निहोत्री, सत्येंद्र बहादुर सिंह ,राजेश निर्मल,सुनील मिश्रा, बीके सिंह श्याम दीक्षित, महेश सोनी, मृत्युंजय बाजपेई, अखिलेशबाजपेई,कौशलेंद्र कंचन, राजन अवस्थी, सतीशपटवा, दल बहादुर सिंह एडवोकेट ,संजय बाजपेई, सानू बाजपेई, बाबू तिवारी, संजय सिंह, विजय सिंह, राजेंद्र यादव,विमल कुमार, देवी कुमार गुप्ता, शीतला सविता, रामू मौर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Advertisements