कोटा : शिक्षा नगरी कोटा के बोरखेड़ा क्षेत्र स्थित कोचिंग हब कोरल पार्क देर रात सनसनीखेज वारदात का गवाह बना. यहां भव्य भारत रेजीडेंसी (गर्ल्स हॉस्टल) के मालिक ने पड़ोसी ब्रज तुलसी बॉयज हॉस्टल के वार्डन महेंद्र गोचर, उनकी पत्नी और छात्रों पर गाली-गलौज करते हुए बंदूक लहराकर धमकाया. पूरी घटना हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब पुलिस के पास है.
जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत तब हुई, जब बॉयज हॉस्टल के कुछ छात्रों ने केले का छिलका गर्ल्स हॉस्टल की बालकनी में फेंक दिया. इस पर गर्ल्स हॉस्टल प्रबंधन ने SWS को सूचना दी. मामले को वहीं सुलझाते हुए बॉयज हॉस्टल के वार्डन ने छात्रों से माफी मंगवाई और विवाद समाप्त हो गया.
लेकिन देर शाम गर्ल्स हॉस्टल का मालिक अचानक वार्डन महेंद्र गोचर के हॉस्टल में घुस गया और वार्डन, उनकी पत्नी व छात्रों के साथ गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसने लाइसेंसी बंदूक निकालकर जान से मारने की धमकी दे डाली. घबराए वार्डन व पीड़ित पक्ष ने तुरंत बोरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
घटना के बाद कोचिंग हब के छात्र दहशत में आ गए. कई छात्रों ने कहा कि अब हॉस्टल में रहना असुरक्षित लगने लगा है. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया, मगर बंदूक लहराने की घटना ने सभी को हिला दिया. बोरखेड़ा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के पास लाइसेंसी बंदूक है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. यह घटना एक बार फिर कोटा के कोचिंग व हॉस्टल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है.