भागलपुर : भागलपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई तीन बड़ी लूट घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों—मोहम्मद जमीन आलम और मोहम्मद साबिर खान—को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से लूट की गई काली रंग की बाइक भी बरामद हुई.
एसपी (सीटी) शुभांक मिश्रा ने बाईपास थाना परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रेसा स्कूल के पास नाथ नगर निवासी पंकज कुमार से अपराधियों ने रात में 20,000 रुपये नगद लूटे थे. हबीबपुर थाना क्षेत्र में शकुन निवासी संतोष कुमार से 50,000 रुपये की लूट हुई थी। वहीं, कजरी थाना क्षेत्र में अमरपुर निवासी रोशन कुमार से 40,000 रुपये नगद, मोबाइल और सोने की अंगूठी लूटे गए.पुलिस की सक्रियता और तकनीकी सहायता से अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी और हेलमेट फोटोग्राफी के माध्यम से पहचान किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस उनकी पूरी नेटवर्किंग और वारदातों की गहन जांच कर रही है.
छापामारी टीम में नवनीत कुमार (पुलिस उपाध्यक्ष, विधि व्यवस्था भागलपुर), राकेश कुमार (पुलिस उपाध्यक्ष, नगर टू भागलपुर), रंजीत कुमार (प्रभारी, तकनीकी शाखा भागलपुर), पंकज कुमार (हबीबपुर थाना अध्यक्ष), जितेंद्र कुमार (कजरी थाना अध्यक्ष), प्रभात कुमार (बाईपास थाना अध्यक्ष), सुमन कुमार राय (हबीबपुर थाना), एजाज रिजवी (तकनीकी शाखा भागलपुर) और अभिमन्यु कुमार सिंह (तकनीकी शाखा भागलपुर) शामिल थे.