भागलपुर : राष्ट्रीय कवि संगम भागलपुर जिला शाखा इकाई बिहार के बैनर तले लघु प्रांतीय कवि सम्मेलन का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में किया गया. कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन यूको बैंक शाखा अकबरनगर व डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर ने किया. उद्घाटन शाखा प्रबंधक आकाश कुमार, स्कूल के प्राचार्य बाल किशोर सिंह एवं अध्यक्ष अजीत कुमार शांत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रथम सत्र का संचालन जिला संयोजक सच्चिदानंद किरण तथा द्वितीय सत्र का संचालन गजलकार शशि आनंद अलबेला ने किया. सम्मेलन में बांका, मुंगेर, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर सहित विभिन्न जिलों के नामचीन कवियों ने शिरकत की.
अपने सुशब्दों और सुमधुर कविताओं से कविगणों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कविरत्न महेंद्र निशाकर, डॉ. श्यामसुंदर अर्प, उषा किरण साहा, विनय कुमार कबिरा और सुरेश सूर्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं श्रेयषी कश्यप, राहुल कुमार और प्रीति कुमारी को फूलमाला, अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र और पेंसिल बॉक्स देकर सम्मानित किया गया.
वहीं यूको बैंक शाखा प्रबंधक व विद्यालय प्राचार्य बाल किशोर सिंह व सभी कवियों एवं अतिथियों को फूलमाला, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर राष्ट्रीय कवि संगम ने सम्मानित किया। सम्मेलन के अंत में अध्यक्षीय भाषण के बाद प्राचार्य बाल किशोर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की.