पटना: बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रमिकों के हित में एक बड़ी पहल की. बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत वार्षिक वस्त्र सहायता योजना की राशि सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई इस योजना के तहत राज्य के 16 लाख 4 हजार 929 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रति व्यक्ति 5,000 रुपये की आर्थिक मदद दी गई. कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये श्रमिकों के खातों में भेजे गए.
सरकार का मानना है कि इससे श्रमिकों के जीवनस्तर में सुधार होगा. आर्थिक सहायता मिलने से उन्हें रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी, साथ ही उनका सामाजिक और आर्थिक विकास भी संभव होगा.कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास संकल्प में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह उपस्थित रहे. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री समेत कई अधिकारी भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया. पोर्टल के जरिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और त्वरित तरीके से पात्र लोगों तक पहुँचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गरीब और वंचित वर्ग के लोग सम्मानजनक जीवन जी सकें. यह योजना श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देने और उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.