बिहार: गोपालगंज में बहुजन समाज पार्टी ने सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा के तहत विशाल सभा का आयोजन, विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने का आह्वान

गोपालगंज : गोपालगंज के अम्बेडकर भवन में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा के तहत एक विशाल सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक ने की.

सभा में मुख्य वक्ता आकाश आनंद ने कहा कि यह यात्रा बहन मायावती का संदेश जनता तक पहुंचाने के लिए आयोजित की गई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.आकाश आनंद ने चेतावनी दी कि कई जातिवादी और पूंजीवादी पार्टियां संविधान के मूल ढांचे को बदलने की कोशिश कर रही हैं, जिससे दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के अधिकार खतरे में पड़ सकते हैं.

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये पार्टियां गरीबों और वंचित वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने में असफल रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बसपा सरकार ने चार बार सत्ता में रहकर शिक्षा, कानून व्यवस्था और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए, जिनकी आज भी मिसाल दी जाती है.

सभा में उपस्थित केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बसपा को मजबूत करने और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए आयोजित किया गया है.कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्य अतिथियों में बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं मायावती के भतीजे आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ,केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार  सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई प्रमुख नेता शामिल हुए.इस सभा में सामाजिक न्याय, संविधान की रक्षा, और वंचित वर्गों के अधिकारों को लेकर पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया गया. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत यह आयोजन पार्टी की दिशा तय करने और जनता से संवाद बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बना.

Advertisements
Advertisement