डीडवाना-कुचामन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में 17 सितंबर से शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया गया है,यह शिविर 17 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे, जिसके तहत आज शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ है,जहां पर डीडवाना नगर परिषद परिसर में भी शिविर आयोजित हो रहा है,यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगा,जिसमे प्रभारी सचिव कन्हैयालाल स्वामी जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया है, शुभारंभ के पश्चात ही शिविर का निरीक्षण किया गया है, शिविर में आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जानकारी ली गई है.
साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित भी किया है,कि जो भी यहां पर आमजन आए उनकी समस्या का तुरंत निवारण किया जाए. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.शिविर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर निरीक्षण किया है. साथ ही शिविर में लाभार्थियों को पट्टे वितरण किए गए,पट्टे वितरण के साथ में ही फायर एनओसी विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र निर्माण स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के चेक सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए हैं.
जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने बताया कि शहरी सेवा शिविर के तहत आमजन से प्राप्त विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान किया जायेगा. समस्याओं को चिन्हित करने एवं प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह ने बताया शिविर के माध्यम से साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट रिपेयर नई लाईट लगाना, टूटे फेरोकवर क्रॉस सही कराना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पेच वर्क, सार्वजनिक पार्कों की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन रिपेयर, कार्यालय में पेन्डिंग पत्रावलियों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार के पट्टे स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती 69 ए, कृषि भूमि, भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाईसेन्स, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन-एकीकरण, लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन, एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण हेतु आवेदन से संबंधित आदि कार्य इन शिविरों के माध्यम से होगा.