दुर्ग में 19 सितंबर को वीआईपी मूवमेंट, बस स्टैंड खाली रहेगा; आउटर से चलेंगी 400 बसें, भारी वाहनों की एंट्री बैन

दुर्ग जिले में 19 सितंबर को होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को देखते हुए शहर का बस स्टैंड एक दिन के लिए खाली कराया जाएगा। यहां से चलने वाली चारों दिशाओं की करीब 400 से ज्यादा बसों को वैकल्पिक स्थानों से संचालित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए स्पेशल रूट तैयार कर लिया है। RTO ने रुट का चार्ट जारी किया है।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसद समेत कई वीआईपी दुर्ग पहुंचेंगे। यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए बसों की शिफ्टिंग और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने विशेष योजना बनाई है।

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

आम नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए बसों और यात्री वाहनों की पार्किंग हेतु वैकल्पिक जगह तय किए गए हैं। वहीं हैवी गाड़ियों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी इमरजेंसी स्थिति में ई-रिक्शा और ऑटो की व्यवस्था की गई है।

अलग-अलग जिलों से आने वाली बसों के लिए अलग पार्किंग

  • बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव और खैरागढ़ से आने वाली बसों के लिए दुर्ग के रक्षित केन्द्र में पार्किंग व्यवस्था और बस नंबर के दौरान जीवन प्लाजा के सामने खड़ी होंगी।
  • धमधा नाका, बायपास रास्ते से ग्रीन चौक की ओर आने वाले मार्ग से पहुंचने वाली रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा एवं बेमेतरा की ओर से आने वाली बसों हेतु ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • पाटन की ओर से आने वाली बसों हेतु समृद्धि बाजार के सामने, हॉकी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

हैवी गाड़ियों पर रोक, पुलिस बल की तैनाती

यातायात व्यवस्था को लेकर शहर की सीमाओं पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए वैकल्पिक रूट तैयार किए हैं। साथ ही हर स्थान पर पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

आपात स्थिति में ई-रिक्शा और ऑटो उपलब्ध

यातायात पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति में आमजन की सुविधा के लिए ई-रिक्शा और ऑटो की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।

नागरिकों से सहयोग की अपील

यातायात पुलिस ने अपील की है कि नागरिक और यात्री निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें। किसी भी तरह की अव्यवस्था या ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है।

यातायात पुलिस का कहना है कि सुरक्षित, सुचारू और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।

पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 19 सितम्बर को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रूट डायवर्सन और पार्किंग प्लान के तहत शहर के भीतर और बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

बस मालिकों को भी बुलाकर दिए गए निर्देश

बस स्टैंड खाली करवाने को लेकर यातायात विभाग और परिवहन विभाग के अफसरों ने बस स्टैंड दुर्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर ही तमाम बसों के मालिकों को बुलाया गया। बस मालिकों को बस स्टैंड खाली करने और वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी दी गई।

नए रूट के बारे में बताने के बाद 19 सितंबर को वहीं से बसों के संचालन को लेकर जिम्मेदारी दी गई है। सभी बस संचालकों ने इसको लेकर हामी भरी है।

Advertisements
Advertisement