पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा, रायबरेली में प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में चला सफाई अभियान

रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान द्वारा किया गया. सेवा पखवाड़े कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्री राकेश सचान एवं जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी द्वारा सुपरमार्केट स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. इसके पश्चात राणा बेनी माधव जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया. रक्तदान शिविर के पश्चात प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण टेलीमेडिसिन कच्छ में सुना गया.
प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने  कहा कि मोदी जी के जन्मदिन पर हम सभी कार्यकर्ता आज विभिन्न कार्यक्रम जनपद में संपन्न कर रहे हैं और सभी कार्यकर्ता एवं जनता अपने यशस्वी प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की मंगल कामना करते हैं. इसके पश्चात मोदी जी के जीवन पर राजकीय जिला विद्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन राकेश सचान द्वारा किया गया l प्रदर्शनी में महिला कल्याण विभाग द्वारा बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ.
इस अवसर पर जिले के समस्त अधिकारी, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव बाबा, कार्यक्रम जिला सह संयोजक शिवेंद्र सिंह, विजय सिंह टप्पू, राधेश्याम पाल ,जिले के महामंत्री शरद सिंह, उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह ,युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल पांडे अनुज मौर्य, विनय विक्रम,संतोष सिंह, अनीता श्रीवास्तव, रेनू सिंह,पूर्व चेयरमैन मुकेश,सत्यप्रकाश पाण्डेय ,वीरेंद्र सिंह,सुनील मौर्य , अभिषेक वर्मा,विनय शुक्ला,सतेंद्र पाण्डेय,नवजीत सिंह नगर अध्यक्ष,आदि प्रमुख उपस्थित रहे. रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से अनुष्ठान सिंह, विक्रांत अकेला, संजय पासी, कर्ण सिंह,श्री मती अंजली मौर्य ,कमलेश चौधरी सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
Advertisements
Advertisement