बलरामपुर: राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराज़गी जताई.
प्रदर्शन के बीच युवाओं ने गैस सिलेंडर जलाकर चाय बनाई और राहगीरों व आम जनता को चाय पिलाकर संदेश दिया कि आज महंगाई और बेरोजगारी से आम लोग परेशान हैं.उनका कहना था कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है, जिससे आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कांग्रेस नेता रामदेव जगते ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार केवल खोखले वादों में लगी है. वहीं सुमंत गुप्ता, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि यह प्रदर्शन आम जनता की आवाज उठाने का प्रतीक है.
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही रोजगार और महंगाई की समस्या पर ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.